फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित रामनगर में रहने वाली 35 वर्षीय फूलमणी प्रमाणिक ने मंगलवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के तुरंत बाद पति मेघनाथ प्रमाणिक ने उन्हें फंदे से उतारा और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति के बयान के आधार पर पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
मेघनाथ प्रमाणिक ने पुलिस को बताया कि उनकी सालों की दुकान है और उनकी पत्नी पिछले दो दिनों से बेटे के साथ किसी बात को लेकर विवाद में थीं. इसी तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. घटना में किसी की कोई संलिप्तता नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.