फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हुडको थीम पार्क के पास मनोकामना मंदिर के नजदीक स्थित एक फ्लैट से 50 वर्षीय महिला का जली अवस्था में शव बरामद किया गया।

मृतका के पति संतोष मदीना ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए थे। जब वापस लौटे तो पत्नी इंद्राणी मदीना ने दरवाजा नहीं खोला। मजबूर होकर बालकनी के रास्ते फ्लैट में प्रवेश करने पर उन्होंने पत्नी को मृत अवस्था में पाया। तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मानसिक तनाव से जूझ रही थी इंद्राणी

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मृतका मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज झाड़ग्राम में चल रहा था। पति संतोष ने भी पुष्टि की कि इंद्राणी कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है या महिला किसी घटना का शिकार हुई है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version