साकची सीजीपीसी कार्यालय में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की बैठक, प्रधान रविन्द्र कौर ने जारी की गाइड लाइन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

मानव की जाति सभ एके पहचाबो…। समस्त संसार के लोगों को मानवता का संदेश देने वाले सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश दिहाड़े की तैयारी कोल्हान के सभी गुरुद्वारों में जोर शोर से चल रही है.

इस मौके पर 15 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाले जाने का फैसला हुआ है. नगर कीर्तन के निमित्त गुरुवार को साकची सीजीपीसी के दफ्तर में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की बैठक प्रधान रविंद्र कौर की प्रधानगी में हुई. इस दौरान प्रधान ने नगर कीर्तन में शामिल होने वाले बीबीयों के कीर्तनी जत्थे एवं नगर कीर्तन देखने आने वाली खासकर महिला और युवतियों के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए उसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्णय लिया गया.

ये जारी किये गए दिशा निर्देश

नगर कीर्तन में शामिल होने वाले जत्थे में निशान साहेब वही महिला पकड़ेगी, जो अमृतधारी होगी.

महिलाओं के लिए सफेद सूट और सफेद ओढ़नी ड्रेस कोड लागू किया गया, जो अनिवार्य होगा.

महिलाएं (बीबियां) आभूषण पहनकर नगर कीर्तन में शामिल नहीं हो.

बीबियां पारदर्शी कपड़े पहनकर नहीं आएं.

पालकी साहेब के पीछे भी अमृतधारी महिलाएं या सादे पहनावे में चलें.

नगर कीर्तन देखने आने वाली संगत से भी अपील की गई कि वह रोड साइड खड़े ना हो. नगर कीर्तन के पीछे चलें, जो कि नगर कीर्तन की शोभा देखने लायक हो.

बैठक में ये थी उपस्थित

चेयरमैन कमलजीत कौर, महासचिव सुखवंत कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर, कमलेश कौर, बलविंदर कौर, जितेंद्र पाल कौर, पलविंदर कौर, मंजीत कौर, जसबीर कौर, गीता कौर आदि.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version