फतेह लाइव, रिपोर्टर
मानगो के गुरुद्वारा रोड स्थित सी रोड में पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इससे स्थानीय लोग खासकर महिलाएं बेहद परेशान हैं. पानी की किल्लत ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर इस बार होली का त्यौहार, जो पानी की कमी के कारण लोगों ने नहीं मना पाया. रामनवमी के त्यौहार के समय लोग और अधिक परेशान हो गए, जिसके बाद उन्होंने घरों से पानी भरने के पात्र लेकर सड़क पर उतरने का फैसला लिया. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को इस समस्या से अवगत कराया, और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी की समस्या के बारे में जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सुतारा आर्ट स्टूडियो का ग्राफिक और प्रिंट मेकिंग वर्कशाप-प्रदर्शनी बुधवार से
विकास सिंह ने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनके दुख दर्द को सुना. उन्होंने कहा कि मानगो पेयजल स्वच्छता विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी के कारण स्थानीय लोग थक चुके हैं, क्योंकि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. विकास सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर पानी की समस्या का समाधान जल्दी नहीं किया गया, तो लोग उपायुक्त के आवास पर पानी भरकर लाने के लिए मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयु राय की उस योजना की कड़ी आलोचना की, जिसमें पेयजल आपूर्ति योजना को मानगो नगर निगम को स्थानांतरित करने की बात की गई थी. विकास सिंह ने इसे जनहित के खिलाफ और एक भद्दा मजाक करार दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से की मुलाकात
विकास सिंह ने कहा कि मानगो नगर निगम अपनी मूलभूत जिम्मेदारियों जैसे सड़क सफाई, कचरा उठाव, मच्छर मारने के दवाओं का छिड़काव, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, और नाली की सफाई को सही से नहीं कर पा रहा है. इसके अलावा, उन्होंने नगर निगम में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और इसे मानगो में सबसे बड़े मुद्दों में से एक बताया. विकास सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर विधायक सरयु राय को वाकई मानगोवासियों को शुद्ध पानी दिलवाना है, तो पेयजल आपूर्ति योजना को मानगो नगर निगम को न देकर जुस्को को देना चाहिए. इस मौके पर सड़क पर स्थानीय नेता और महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित थीं, जिनमें दीपक कुमार साहू, रंजन सिंह, उमा देवी, कंचन दत्ता, तारा दास, जसप्रीत सिंह, शंकर सिंह, परमजीत सिंह, माया देवी, रितु देवी, रंजनी धर, पल्लवी देवी, मिथलेश सिंह, विनोद अग्रवाल और विमल अग्रवाल समेत कई मोहल्लेवासी शामिल थे.