झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री के निर्देशन में स्व. बबलू मुर्मू की मूर्ति का अनावरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कालचिति पंचायत के बुरूडीह गांव में स्व. बबलू मुर्मू की याद में आदिवासी परंपरागत नृत्य, संगीत, विभिन्न प्रकार का स्पोर्ट्स एबं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. मंत्री की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर शुभारंभ किया.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुरूडीह मॉडल एफसी और धातकीडीह एफसी के बीच था, जिसमें बुरूडीह मॉडल एफ.सी की टीम विजेता बनी. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने विजेताओं को 11,000/- रुपए का नगद राशि देकर पुरस्कृत किये. जबकि उप विजेता धातकीडीह एफ.सी. को 10,000/- रुपए की राशि से सम्मानित किया गया.

स्व. बबलू मुर्मू के पुण्यतिथि दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्व. मुर्मू की धर्मपत्नी सुप्रिती मुर्मू और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की. इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश भकत ने स्व. बबलू मुर्मू की मूर्ति का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में सुप्रिती मुर्मू, काजल डॉन, मोहम्मद जलील, सत्यजीत कुंडू, सुशील मार्डी, विकाश मजुमदार, प्रकाश निषाद, अंकुर कावरी, अंबुज कुमार, सैमसन मुर्मू, जोशेफ मुर्मू, सुनील कुमार मुर्मू और अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
इस कार्यक्रम का आयोजन सी. डब्लू. एस. के प्रतिनिधि और बुरुडीह ग्रामीणों के सहयोग से किया गया. संस्था की ओर से मॉडल विलेज के रूप में संस्था जो भी काम कर रहे हैं उनके कार्यों के बारे में अवगत कराया. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत स्टाल में लगे हुए पोषण आधारित फूड सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त किया, तथा जंगलों में मिलने वाले अनकल्टीवेटेड फूड और न्यूट्री मिक्स से बने हुए खाद्य सामग्री में महत्वपूर्णता को समझे
इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट प्रोफेसर सुबोध सिंह, प्रोफेसर इंदल पासवान, सरस्वती पटनायक, नीलिमा सरकार, सी. डब्लू.एस स्वयंसेवी संस्था के डायरेक्टर राजेश कुमार झा, जॉइंट डायरेक्टर पलाश भूषण चटर्जी, ग्राम प्रधान श्याम चंद्र मुर्मू और अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे. सभी ने स्व. बबलू मुर्मू की पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। इस कार्यक्रम ने स्व. बबलू मुर्मू के जीवन और संघर्ष को सम्मानित किया, साथ ही ग्रामीण समुदाय में एकजुटता और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित किया.