आईआईसी 6.0 बीआईटी सिंदरी ने दिनांक 16 मार्च को महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से वर्कशॉप “प्रेरणा” का आयोजन कराया. जिसकी मुख्य स्पीकर मिस सुष्मिता दास (प्रोजेक्ट डायरेक्टर , ई.एम.ई.एस. , बी.ई.एस.एस) रही . इसमें उन्होंने बीआईटी की छात्राओं को अपने 29 साल के अनुभवों के बारे में बताया उन्होंने छात्राओं को टेक्नोलॉजी के मदद से कैसे आत्मनिर्भर हुआ जाए ये भी बताया .
छात्राओं ने मिस सुष्मिता दास से करियर रिलेटेड प्रश्न उत्तर भी किये . जिसका जवाब मिस सुष्मिता जी ने बड़े शालीनता से दिया . वर्कशॉप में आईआईसी 6.0 के प्रेसिडेंट प्रो. प्रकाश कुमार. तो थे ही साथ ही महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को दृढ़ करने के लिए आईआईसी 6.0 की NIRF कोऑर्डिनेटर मिस पूर्णिमा पांडे एवं IPR कोऑर्डिनेटर मिस . कृति माधवी भी मौजूद थी.
” प्रेरणा” के दौरान वहां आईआईसी 6.0 संयोजक डॉ. मुरली मनोहर , इनोवेशन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर डॉ. राहुल कुमार उपस्थित थे | वर्कशॉप में आईईसी 6.0 स्टार्टअप एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रो.डॉ. ओमप्रकाश जी की उपस्थिति सराहनीय थी. साथ ही कार्यक्रम में आई.आई.सी. 6.0 कोऑर्डिनेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.