जमशेदपुर।

एडीएल सोसायटी द्वारा संचालित हिंदी माध्यम के उच्च एवं मध्य विद्यालय परिसर कदमा में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर मध्यान्ह भोजन योजना के लिए निर्मित शेड का उद्घाटन का जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने फीता काटकर एवं अनावरण किया. इसके साथ ही परिसर में सोसाइटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव, चेयरमैन एनवीआर मूर्ति, महासचिव एम नागेश्वर राव, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पौधारोपण किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया. इसके साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच पोस्टर, लेख, स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई.

इस मौके पर कोषाध्यक्ष पी सीमाद्री राव, सह कोषाध्यक्ष ई सत्यनारायण रवि, एडीएल स्कूल सचिव नागेश नायडू, ए वेंकट रंगीला, एन रामकृष्णा, बी के राव, के साथ ही एडीएल सन शाइन स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version