फतेह लाइव, रिपोर्टर.

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर पोटका के बड़ा सिगदी बिरसा मंच में सिद्धेश्वर सरदार के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वीर शहीदों का फोटो पर फूल देकर श्रद्धांजलि एवं साल वृक्ष में पानी डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दिवस को आदिवासी समन्वय समिति द्वारा आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न आदिवासी समुदाय के लोग अपना सांस्कृतिक वेशभूषा में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में सादेडी गांव के करम सुसुन, और डांगोड़िया गांव के लांगड़े एनेज ने लोगों को मनमोहित कर दिया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सरकारी उपक्रमों का निजीकरण और आउटसोर्सिंग बंद हो : चंद्रदेव महतो, मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने मनाई अगस्त क्रांति, देखें – Video

इस कार्यक्रम में खुशीअली के साथ सारे आदिवासी लोग शामिल हुए। तत पश्चात विश्व आदिवासी दिवस क्या, क्यों, पर विमर्श हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न वक्ताओ ने आदिवासी दिवस पर अपना अपना विचार रखा। आज का दिन बहुत ही गौरवशाली दिन है ,जो कि विश्व के आदिवासीयों का अपना दुख, सुख, अपनी परंपरा, रीति रिवाज, अपनी जीविका और सम्मान, स्वाभिमान पर व्यक्त करने का अवसर का दिन है। मौके पर पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, जवा टुडू, गौरी सरदार ,महिमा, विभीषण, सुरेश सरदार, अर्जुन सरदार जयंती सरदार, लखींद्र सरदार, सोनाराम सरदार, शिव चरण हांसदा, धनु टुडू, लखन सोरेन, वीर मोहन सरदार, गोविंद सरदार, सालगे माझी, दुबई टुडु, सोना मनी सरदार, सुखदेव सरदार, पुष्पा गागराई, कुमार हांसदा, बैरियर माडीॅ आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version