एक ओर दीवार और दूसरी ओर घरों की दीवार में छेद कर रड़ के सहारे रखी जा रही स्लैब, दुर्घटना को दावत

नहीं लगाया गया सूचना पट, स्थानीय लोगों में असमंजस, मुखिया फंड से हो रहा कार्य

चरणजीत सिंह.

जमशेदपुर ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है. कई पंचायतों के प्रतिनिधि फंड का राग अलाप रहे हैं. इसी बीच कुछ पंचायतों में विकास कार्य चल रहे हैं. इनमें एक पंचायत पूर्वी कीताडीह है. इसकी मुखिया जोबा मारडी हैं. यहां कीताडीह गणेश पूजा मैदान के पास नाली की मरम्मत और स्लैबीकरण का काम चल रहा है, जिसमें से
भ्रष्टाचार की “बू” आ रही है. प्रखंड के स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिस कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. ऐसे में यह भी कहना गलत नहीं होगा कि यह दुनिया की अनोखी नाली है. इस कार्य में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा मामला यह बनता है कि नियम के तहत कार्यस्थल में शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है, जिससे यह सार्वजनिक हो कि काम का प्राकलन क्या है? योजना क्या है? जिस जगहकार्य चल रहा है. वहां से रोजाना मॉडल स्कूल, जीईएल चर्च स्कूल के दो हजार बच्चे गुजरते हैं. अगर खेल खेल में चार पांच बच्चे इस भ्रष्टाचार वाली स्लैब में चढ़ गए और स्लैब धंस गई तो बच्चे हादसे का शिकार हो सकते हैं. वहीं छोटी सड़क में दो कार आमने सामने आ गई तो स्लैब में चढ़ने से भी हादसा हो सकता है.

जानकारी के अनुसार पूर्वी कीताडीह पंचायत के अंतर्गत नायडू कॉलोनी कीताडीह के पास राजेश्वरी के घर से इंदर के घर तक नाली की सफाई और स्लैबीकरण का कार्य किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर फतेह लाइव ने उक्त कार्यस्थल पर जाकर रियलटी चेक की. पाया गया कि राजेश्वरी के घर तक ही दोनों ओर नाली की दीवार पर स्लैब रखा जा रहा है. वहीं शैलेजा के घर से लेकर इंदर के घर तक एक तरफ नाली की दीवार एवं दूसरी ओर घरों की दीवार में छेद करके रड़ के सहारे स्लैब रखा जा रहा है. यह कार्य दुर्घटना को दावत देने वाला है, क्यूंकि कुछ सालों में रड़ टूटकर गिर जाने से स्लैब नाली में गिरने की संभावना है. साथ ही जानमाल के नुकसान की भी संभावना बनी रहेगी. यहां यह भी जानकारी मिली कि 2021 में भी इसी नाली का निर्माण हुआ था. पुरानी स्लैब को तोड़कर नई स्लैब लगाई जा रही है. यह स्लैब ढाई इंच और 65 एमएम मोटी है. पूर्व में जब काम हुआ था तब भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. तब पूर्व जेई ने विजय भूषण थे. स्लैब में जो रड़ लगाए गए हैं, उसका डिस्टेंस 4 इंच होना चाहिए, जिसे 8 इंच रखा गया है.

नाली का कचड़ा सड़क पर फेंका, लोग परेशान

यह जो नाली सफाई का कार्य हो रहा है उसका कचड़ा सड़क पर फेंक दिया गया है. इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सम्बन्ध में सहायक अभियंता जैनुल हक को फोन किया गया, उन्होंने फोन कट कर दिया. वहीं क्षेत्र के जेई शम्मी तिग्गा ने भी टालमटोल जवाब दिया. उसके बाद जेई का नाम लेकर कृष्णकांत सरकार (ट्रू कॉलर) के मुताबिक फोन किया गया और मामले को मैनेज करने की बात कही गई. उस व्यक्ति ने अभिकर्ता का नाम लेकर मिठाई देने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि उनके काम में कोई गड़बड़ नहीं है. शिलापट्ट बन गया है. उसे भी लगा देंगे. इसके बाद अजय ठाकुर नामक व्यक्ति ने फोन करके खुद को एक लोकल न्यूज का बताया और कहा कि वह उक्त पंचायत के निर्माण विकास समिति के अध्यक्ष हैं. जबकि ऐसी कोई समिति का कोई कार्य नहीं है. पंचायत में ग्रामसभा की बैठक में लाभुक समिति बनती है और अन्य इनहीं सदस्यों में एक निगरानी समिति बनती है. खैर इस मामले में जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ सुमित कुमार ने ने संज्ञान लिया है. उन्होंने फतेह लाइव से कार्यस्थल की फोटो मांगी और कहा कि वह इसकी जांच करायेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version