जमशेदपुर।
अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान बागबेड़ा कॉलोनी में बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती मनाई गई. रविवार को इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार, अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, महासचिव एसपी सिंह, जिला पार्षद सह सचिव डॉ कविता परमार के साथ साथ संस्था के सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
विवाह मंडप का उदघाटन 22 को
संस्था द्वारा अनुग्रह नारायण सिंह जी की जयंती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान सह विवाह मंडप उद्घाटन समारोह का आयोजन 22 जून को किया जाएगा. जिसमें बागबेड़ा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा एवं नवनिर्मित विवाह मंडप का उद्घाटन भी होगा. कार्यक्रम में केदार सिंह, राम सिंह, दिग्विजय सिंह, नारायण सिंह, अरुण सिंह, ललन सिंह, रामजी सिंह अंबिका सिंह, दिनेश सिंह उपस्थित थे.