फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कानपुर में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का लंबी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया है. यह दुःखद सूचना कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने दी.
उन्होंने बताया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें किदवई नगर स्थित नर्सिंग होम लाया गया था. यहां से कॉर्डियोलॉजी रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
