- प्राचार्य डा. अमर सिंह ने जताया आभार, कॉलेज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर











जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज को सामाजिक दायित्व निभाते हुए यशकावा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पठन-पाठन और खेल सामाग्री प्रदान की. इस पहल से कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को भी लाभ होगा. यशकावा इंडिया ने दस लाख छत्तीस हजार की लागत से उच्च गुणवत्ता वाली फोटो कॉपी मशीन, पोडियम, डिजीटल बोर्ड, कैरम बोर्ड, टेबल टैनिस, कांफ्रेंस टेबल माइक सिस्टम जैसी सामग्री कॉलेज को प्रदान की. इस अवसर पर प्राचार्य डा. अमर सिंह और कंपनी के एचआर मैनेजर अमित सिंह द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi breaking : गैंगस्टर अमन साहू के भाई की प्रोविजनल बेल याचिका खारिज, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मांगी थी जमानत
कंपनी के एचआर मैनेजर अमित सिंह ने कॉलेज के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया. वहीं, प्राचार्य डा. अमर सिंह ने यशकावा इंडिया और उनके प्रतिनिधि अमित सिंह को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही, समाजसेवी पवन कुमार सिंह का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पहल को शुरू करने में मदद की. प्राचार्य ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कॉलेज को सहयोग के माध्यम से एक अग्रणी शैक्षिक संस्था के रूप में स्थापित करना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भगत सिंह को शहीद का दर्जा दे केंद्र सरकार, 23 मार्च राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो : सतनाम सिंह गंभीर
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें डा. नीता सिन्हा, डॉ. संजय यादव, सीनेट सदस्य ब्रजेश कुमार, डॉ. संजय नाथ, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अशोक कुमार रवानी, डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डॉ. अमर कुमार और अन्य शिक्षक शामिल थे. इस अवसर पर शास्त्री नगर में पूर्व वार्ड पार्षद स्वर्गीय अमित बरदियार की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. समाजसेवी राजेश सिंह ने स्वर्गीय अमित बरदियार की यादों को ताजा करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की.