फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता एवं रोहित राकेश सिंह तिरिलघुटू बस्ती में आयोजित शीतला पूजा में शामिल हुए और माता शीतला की पूजा की. इस मौके पर दोनों नेताओं ने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. राजकुमार कालिंदी के परिवार द्वारा आयोजित इस पूजा समारोह में बस्ती और आस-पास के काफी श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए. इस मौके पर वर्धमान गुप्ता ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सुख समृद्धि हो, सभी लोग रोग मुक्त हों इसी कामना के साथ माता की पूजा की गयी है. उन्होंने कहा की इस बार भाजपा 400 पार के लक्ष्य को कार्यकर्ताओं के दम और मोदी की गारंटी के साथ हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : झारखंड में आज हो सकती है बारिश, विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे सांसद

भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में विकास का जो खाका खींचा है वह भारत को विकसित देशों की पंक्ति में सबसे आगे लेकर जाएगा. रोहित राकेश सिंह ने कहा की पूरे कोल्हान में इस बार लोकसभा चुनाव में कमल खिलेगा. जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत् वरण महतो एक बार फिर भारी मतों से जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगायेंगे. कुछ लोग सांसद बनने का सपना पाले इधर-उधर लेफ्ट-राईट कर रहे हैं. वे लोग बस वही करते रह जाएंगे. तबतक विद्युत् वरन महतो की जीत की मिठाई बंट चुकी होगी.
इस मौके पर श्रवण कालिंदी, विवेक कालिंदी, मनसा कालिंदी, मोनिका कालिंदी, बबली कालिंदी, मनोज उरांव, मंजू कालिंदी, किशोर दास, दीपक उरांव, बिलाल सहित अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version