फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

झारखंड में आज पश्चिमी-दक्षिणी और मध्य भाग में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वज्रपात के साथ तेज हवा चलने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ सकता है. अगले चार से पांच दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं. आज तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आज कई जगहों पर 30 से 40 किमी की की रफ्तार से हवा चल सकती  है. शनिवार से मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : पोटका के हरिणा में आदिवासी समुदाय ने धूमधाम से मनाया सरहुल

पिछले 24 घंटे में तापमान में आई गिरावट

हालांकि 13 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. 14 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जाहिर की है.. 15 अप्रैल से मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है. 17 अप्रैल तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि पिछले 24 घंटे में तापमान में कई जगहों पर गिरावटआई जिसमें जमशेदपुर, चक्रधरपुर, बोकारो और चाईबासा प्रमुख है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ, संध्या अर्घ्य 14 को

चढ़ने लगा है पारा

झारखंड के कई हिस्सों में अब धीरे-धीरे तापमान में आई गिरावट में बढ़त आने लगी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान का आंकड़ा 35 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version