जमशेदपुर।

साकची थाना अंतर्गत जुबिली पार्क के समीप वाहन चेकिंग के दौरान टाइगर मोबाइल के जवानों ने एक युवक को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. फिलहाल टाइगर मोबाइल के जवान गिरफ्तार किए गए युवक को अपने साथ साकची थाना ले गए हैं. जहां युवक से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि बाईक सवार युवक जुबिली पार्क की ओर से आ रहा था. इसी दौरान पार्क के गेट के समीप टाइगर मोबाइल के जवान द्वारा युवक को रोकने का प्रयास किया गया. मगर युवक भागने लगा. तभी टाइगर मोबाइल के जवान ने पीछा करते हुए युवक को धर दबोचा. जहां जांच के क्रम में उसके पास से पिस्तौल बरामद किया गया. पुलिस पल्सर बाइक संख्या जेएच05एएन-4092 को जब्त कर ले गई है. युवक कहां का रहने वाला है और उसका इरादा क्या था पुलिस उसका पता लगा रही है. इस दौरान जुबली पार्क के पास लोगों की भीड़ भी जुट गई थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version