- जेंडर एवं मैस्क्युलिनिटी पर कार्यशाला आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ‘युवा’ ने सुंदरनगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोरों को जेंडर, मर्दानगी की पारंपरिक अवधारणाओं, और विषैली मर्दानगी (Toxic Masculinity) के प्रभावों को समझाना था. पोटका प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 30 किशोरों ने इस कार्यशाला में भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षकों ने किशोरों को सरल और संवादात्मक शैली में जेंडर की परिभाषा, सामाजिक भूमिकाओं और इनसे जुड़ी धारणाओं के बारे में विस्तार से बताया. कार्यशाला के अंतर्गत कई गतिविधियाँ कराई गई, जो किशोरों को इस विषय से जोड़ने में मददगार साबित हुईं.
इसे भी पढ़ें : Chakda Express : अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज पर सस्पेंस, झूलन गोस्वामी ने तोड़ी चुप्पी!
मर्दानगी की पारंपरिक अवधारणाओं को चुनौती देने का अवसर
इस कार्यशाला ने किशोरों को यह समझने का अवसर प्रदान किया कि सकारात्मक मर्दानगी (Positive Masculinity) समाज में सहयोग, संवेदनशीलता और समानता को बढ़ावा देती है, जबकि विषैली मर्दानगी हिंसा और असमानता को बढ़ाती है. इसके अतिरिक्त, पितृसत्ता (Patriarchy) और इसके किशोरों के जीवन और सोच पर प्रभाव की जटिलताओं को भी बड़े आसानी से समझाया गया. इस कार्यशाला में परियोजना समन्वयक चाँदमनी, रीला सरदार एवं किरण सरदार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.