- घटना के बाद अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
- अज्ञात वाहन की पहचान के लिए पुलिस के प्रयास तेज
फतेह लाइव रिपोर्टर


झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में पाथरडीह बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन ने वरुण मोदक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बोकारो अस्पताल रेफर किया गया. सुदामडीह थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिल गई है और जांच की जा रही है. पुलिस ने विधि अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : रामेश्वरम् में आस्था और आर्थिकी का नया प्रभात, पांबन ब्रिज के उद्घाटन से नया युग शुरू