बिष्टुपुर लूटकांड में शामिल अपराधियों की बाइक और हथियार जब्त, खुलासा जल्द
Charanjeet Singh.
जमशेदपुर में पदस्थापित सिटी एसपी कुमार शिवाशिष इन दिनों विभिन्न चुनौतियों से गुजर रहे हैं. हाल में दुर्गापूजा जैसे विभिन्न त्यौहारों का मौसम आने वाला है. उससे पहले सोनारी में ज्वेलरी दुकान और बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास दो बड़ी वरदातें हो गई. इसमें समाज के लोगों ने पूरी पुलिस व्यवस्था को ही सवालों में उतार दिया. खैर कहा जाये तो सरकार को ही आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. विभिन्न प्रकार के बयानों ने यह साबित करने की कोशिश कर ही डाली कि पुलिस अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है, लेकिन यह समझना एकदम उचित नहीं है.
शनिवार शाम फतेह लाइव सिटी एसपी से मिलने पहुंचा. पता चला कि साहब बहुत व्यस्त हैं. लेखनी और कागजी प्रक्रिया में भिड़े हुए हैं. अभी मिलना नहीं होगा. फतेह लाइव को उन्होंने बुला लिया. उनसे मिलकर 10 मिनट की बहुत अच्छी वार्ता हुई. यह वार्ता प्रेस के नाम पर थी. उन्होंने कहा कि वह चुनौती स्वीकार करते हैं. भले सुबह चार बजे भी घर जाएं. जैसा कि वह इन दोनों प्रमुख घटनाओं को लेकर मेहनत कर रहे हैं.
खैर, सिटी एसपी से मिलने गए फतेह लाइव को उनकी व्यस्तता और कार्यशैली देखकर कुछ पुराने आईपीएस अधिकारियों की याद आ गई. उनसे कुछ आधिकारिक बातें भी हुई. बताया गया कि उनकी रडार पर एक दो नहीं कई हजार अपराधी हैं. कोई भी कानून का मज़ाक उड़ाकर बच नहीं सकता.
बहरहाल, एक बातचीत में पता चला कि सिटी एसपी के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. 25 सौ अपराधी, इसके अलावा 14 सौ फायरिंग के अपराधी वह हर सप्ताह थाना प्रभारियों संग उनकी समीक्षा करते हैं. मसलन, उनके बारे जानकारी प्राप्त करते रहते हैं. यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि कुल 39 सौ अपराधियों पर उनकी नजर पड़ी हुई है, जो उनके रडार पर है. इसे लेकर आगामी सोमवार को फिर बैठक होने वाली है.
इसी बातचीत में यह अहम बात जानकारी हुई कि (सिटी एसपी के हवाले से) बिष्टुपुर लूटकांड के मामले में पुलिस करीब पहुंच चुकी है. सोनारी मामले में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. भले ही डिमना लेक से अपराधियों की बाइक मिल गई हो. वह पलामू से जुड़ा मामला है. खैर, ये 39 सौ अपराधी पुलिस को आने वाले पर्व त्यौहारों में नाक में दम नहीं करें, यह भी सिटी एसपी के लिए चुनौती वाली बात होगी. अन्य बातचीत का हवाला पुलिस की जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए फतेह लाइव नहीं कर रहा है. तांकि अपराधी सलाखों के पीछे जल्दी से आ जाये और जमशेदपुर पुलिस का स्लोगन चमकता रहे.