पंचायत प्रतिनिधियों ने चार सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौपा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी कचरा मुक्त नहीं होगा तो प्रखंड से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक धरना दिया जाएगा. उक्त बातें पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपने के दौरान कही.

इसके पूर्व बागबेड़ा कॉलोनी में कचरा उठाव एवं डस्टबिन लगाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश को चार सूत्री मांग पत्र सौपे है. सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से बागबेड़ा कॉलोनी में कई महीनो से दर्जनों जगहों पर पड़े हुए कचरो का ढेर को उठाने, कचरा फेंकने के स्थान को चिन्हित कर डस्टबिन लगाने नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं साफ सफाई मुख्य रूप से शामिल है.

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि 26 जनवरी को कचरा उठाव योजना का शुभारंभ नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि दर्जनों जगह कचरो का ढेर रहने के कारण कभी भी संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है. मुख्य सड़क के समीप कचरो का ढेर रहने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण यथाशीघ्र कचरा उठाव योजना का शुभारंभ कर बागबेड़ा कॉलोनी को कचरा मुक्त बनाने की मांग किए है, अन्यथा प्रखंड विकास कार्यालय से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय लोगों के सहयोग से उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे.

उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी में कचडा की समस्या एक जटिल समस्या है, जिसका स्थाई समाधान करना बहुत जरूरी है. संबंधित पदाधिकारियों से मात्र आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं हासिल होने पर मजबूरन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश ने बागबेड़ा के सारे पंचायत प्रतिनिधियों की जल्द ही बैठक कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने की बात कहे हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों को सहयोग की आवश्यकता है.

विदित हो कि पिछले कई वर्षों से विधायक संजीव सरदार के सहयोग एवं अथक प्रयास से जुगसलाई नगरपालिका एवं जुस्को के माध्यम से समयानुसार कचरा का उठाव करवाया जाता है.

इस मौके पर मुखिया उमा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, जितेंद्र सिंहा, सीमा पांडे, गीता देवी, शैल देवी प्रतिनिधि अरविंद पांडे, राजकुमार सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version