फतेह लाइव, रिपोर्टर
12 मार्च को जमशेदपुर नगर कमिटी अंतर्गत बिरसानगर में झामुमो के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रवेक्षक पी के राय, पप्पू यादव और महानगर संजोझक मंडली सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा, पूर्व नगर सचिव नन्दू सरदार समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में बिरसानगर शाखा समिति का पुनर्गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से शाखा समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : झामुमो भादुआ पंचायत कमेटी पुनर्गठन को लेकर बैठक सम्पन्न, नियुक्त किए गए नए पदाधिकारी
झामुमो का संगठन मजबूत करने की दिशा में कदम
शाखा समिति अध्यक्ष के रूप में बादल कर्मकार, सचिव के रूप में रोहित कर्मकार और कोषाध्यक्ष के रूप में विष्णु प्रधान का चयन किया गया. बैठक में अन्य कार्यकर्ताओं जैसे लखन सरदार, सूरज लोहार, रमेश, राजन टुडू, मोती कर्मकार और अन्य उपस्थित थे. यह बैठक झामुमो के सदस्यता अभियान को मजबूत करने और संगठन की स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.