फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी रविवार को पोटका के हाता स्थित श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम हाता तथा भीबीडीए जमशेदपुर एवं ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से एक दिवसीय स्वैच्छिक 15वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आश्रम के भक्त, सदस्य तथा बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने के लिए बड़े ही उत्साह के साथ माताजी आश्रम पहुंचे।
सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसका कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने कहा 1997 को सर्वप्रथम नुयागांव में रक्तदान शिविर का आयाजन किया गया था, जिसके पश्चात रक्तदान को लेकर विभिन्न गांव में घूम घुम कर जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसका फल आज मिल रहा है।
मौके पर सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सुनील कुमार डे, सुखलाल सरदार, उपेंद्रनाथ सरदार, कृष्ण मंडल, राजकुमार साहू, तापस मंडल, आदि के साथ भीबीडीए जमशेदपुर एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही।