- गुरुदेव की रचनाओं और योगदान को किया गया याद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सलूजा इंटरनेशनल स्कूल में नोबेल पुरस्कार विजेता महान कवि और लेखक गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की विद्यालय के सभागार को विशेष रूप से सजाया गया और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन, इंडस्ट्री 4.0 और स्मार्ट विनिर्माण पर चर्चा
छात्रों ने टैगोर की रचनाओं से जुड़ी नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गुरुदेव की प्रसिद्ध कहानी “काबुलीवाला” का संक्षिप्त रूप में मंचन किया, जो सभी दर्शकों के दिल को छू गया वहीं, दूसरे समूह ने गुरुदेव द्वारा रचित बांग्ला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन चंद्रमल्लिका घोष ने किया इस दौरान विद्यालय की निर्देशक रमनप्रीत कौर ने गुरुदेव की बहुमुखी प्रतिभा का गुणगान करते हुए कहा कि वे एक महान कवि, लेखक, नाटककार, संगीतकार, चित्रकार और समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति, संगीत और कला को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया.