• आरपीएफ ने शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए राँची स्टेशन पर की बड़ी बरामदगी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राँची रेल मण्डल में मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन “सतर्क” चलाया जा रहा है. इसी क्रम में, आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची ने निरीक्षक शिशुपाल कुमार के नेतृत्व में राँची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान, एक सफेद रंग की थैला संदिग्ध स्थिति में पाया गया, जिसका कोई मालिक सामने नहीं आया. इसके बाद, गवाहों के समक्ष थैले की जांच की गई, जिसमें 20 बोतलें लग्ज़री व्हिस्की की बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जेम्को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी का निरीक्षण, जर्जर भवन किया जा रहा ध्वस्त

संदिग्ध शराब की बोतलें जब्त, तस्करी की कोशिश नाकाम

यह शराब 6,800 रुपये की अनुमानित कीमत के साथ जब्त की गई. एसआई अनिल कुमार द्वारा इसे मौके से जब्त किया गया और सभी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद शराब को उत्पाद विभाग, राँची को सुपुर्द कर दिया गया. इस अभियान में एसआई अनिल कुमार, आर.के. सिंह, हेमंत, प्रदीप और संजय यादव सहित अन्य स्टाफ भी शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version