- फुट ओवर ब्रिज पर संदिग्ध बैग के साथ पकड़ा गया आरोपी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आरपीएफ रांची ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन से 20 किलो गांजा बरामद किया। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 के ऊपर फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी सामान के साथ पकड़ा गया। उसकी पहचान ओडिशा निवासी दिघंबर बेहरा (53) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके दो बैग से भूरे प्लास्टिक में पैक 20 पैकेट गांजा मिला। डीडी किट से जांच में गांजा की पुष्टि होने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह राउरकेला से गांजा खरीदकर बेचने के लिए ला रहा था।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो डिमना रोड पर बड़ा हादसा टला, फ्लाईओवर पिलर लदा ट्रेलर दुकान में घुसा
जीआरपी को सौंपा गया आरोपी, टीम को सराहना
आरपीएफ उपनिरीक्षक रवि शेखर ने गांजा जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की और आरोपी को सभी दस्तावेजों के साथ जीआरपी रांची को सौंप दिया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उपनिरीक्षक सूरज पांडेय, रवि शेखर, कांस्टेबल अफरोज आलम, हेमंत, पी. पान, फ्लाइंग टीम व सीआईबी रांची की अहम भूमिका रही। गांजा की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। आरपीएफ की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है।