• ब्रेक फेल होने से ट्रेलर हुआ बेकाबू, दुकान और कार को पहुंचा भारी नुकसान
  • हादसे के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी, दुकान को भारी नुकसा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मानगो डिमना रोड पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब फ्लाईओवर निर्माण सामग्री से लदा एक विशाल ट्रेलर दरभंगा डेयरी के समीप मधुसूदन विला स्थित एम.ए. इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में जा घुसा। ट्रेलर पर भारी फ्लाईओवर पिलर लदा हुआ था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकान बंद थी, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर तेज रफ्तार में डिमना चौक की ओर जा रहा था कि अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान के बाहर खड़ी एक इनोवा कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक ने ब्रेक फेल होने की बात कही, जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक नशे में था।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जन सुविधा मंच के 18 सदस्यों को अदालत से मिली अग्रिम जमानत, शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर दर्ज हुआ था केस

पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और डिमना रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मानगो और उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया। ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन बुलवाई गई और क्षतिग्रस्त वाहन किनारे कराए गए। पुलिस ने तत्काल ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version