फतेह लाइव, रिपोर्टर.


रांची मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ अलर्ट है. उसी क्रम में 23 मार्च को रांची रेलवे स्टेशन पर *नारकोस अभियान* के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
इस दौरान एक 76 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जो भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ लेकर यात्रा कर रहा था. इसके बाद मामले की सूचना एएससी,bआरपीएफ रांची को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध बैगों की तलाशी ली और जांच में तीन बैगों में कुल 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामनाथ राय उम्र 76 वर्ष, पुत्र चिंतामन राय, निवासी ग्राम असैयां, पोस्ट मढ़ौरा, थाना मढ़ौरा, जिला छपरा, बिहार बताया. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 2.2 लाख रुपये आंकी गई है. बाद मे सभी को जीआरपी रांची को सौप दिया गया.
ये अधिकारी एवं कर्मचारी थे शामिल
निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उपनिरीक्षक सूरज पांडे, सोहन लाल, कमल दास स्टाफ एम. अंसारी, डी.के. सिंह, अफरोज आलम, आर.के. सिंह, प्रदीप कुमार थे.