फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा में पुलिस ने एक किराना स्टोर से अवैध शराब की 30 बोतलें जब्त की. एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने संजय कुमार वर्मा के किराना स्टोर पर छापेमारी की और एक बोरे में छिपाकर रखी गई शराब को बरामद किया. बताया गया कि जब्त की गई शराब की कीमत करीब 11 हजार रुपये है. पुलिस ने संजय कुमार वर्मा से शराब से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वह कुछ भी नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित
अवैध शराब की पुनः बिक्री का मामला
पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह शादी सीजन के दौरान अपनी दुकान पर शीतल पेय के साथ अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करता था. बेंगाबाद थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि संजय कुमार वर्मा पहले भी शराब बेचते हुए पकड़ा गया था, जब उसे कांड संख्या 06/21 के तहत जेल भेजा गया था. जेल से बाहर आने के बाद भी उसने अपनी अवैध गतिविधियों को जारी रखा था. पुलिस को सूचना मिलने पर छापेमारी की गई, और भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरिडीह जेल भेज दिया गया.