देवघर निवासी तुलसी सोरेन ने पहली बार किया रक्तदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पारसी सिंग चांदो पं० रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा एवं सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से पहली बार माघ बोंगा गुरु हिरि (गुरु दर्शन) के अवसर पर रायरंगपुर के डांडबूस में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो महिला रक्तदाता समेत कुल 30 लोगों ने स्वेच्छा से आकर रक्तदान किया. सभी रक्तदाता अपनी अपनी पारंपरिक परिधान में रक्तदान करने पहुंचे थे. जमशेदपुर की देवघर निवासी तुलसी सोरेन और अशरिता मार्डी ने पहली बार शिविर में रक्तदान कर महिलाओं के लिए एक मिसाल बनी हैं. 76 बार रक्तदान कर चुके जमशेदपुर के प्रसिद्ध ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी इस शिविर में सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते नजर आए. सभी रक्तदाताओं को पं० रघुनाथ मुर्मू के पौत्र भीमवार मुर्मू ने अंग वस्त्र, संताली कैलेंडर एवं प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से माडवा के सचिव विमल मुर्मू, कोषाध्यक्ष दासमात माझी, राजेश मार्डी, सरला मुर्मू, नरेंद्र मार्डी, गणेश टुडू, संजय सोरेन, लोकेश्वर टुडू आदि का सराहनीय योगदान रहा.