- धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने लिया भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पोटका के हेसड़ा गांव में 22 और 23 मार्च 2025 को 34वां सोलह प्रहर राधा गोविंद अखंण्ड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. यह आयोजन हरि मंदिर संकीर्तन समिति हेसड़ा और गांववासियों के सामूहिक प्रयास से सम्पन्न हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान में 8 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया, जिन्होंने संकीर्तन के जरिए भक्ति की अलौकिक रसधारा बहाई. कार्यक्रम को सुनने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य की भागीदारी बनाई.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : एनएसएस की ऋतुपर्णा ने बढ़ाया घाटशिला कॉलेज का मान
कार्यक्रम के दौरान हेसड़ा गांव के प्रधान राम रंजन प्रधान ने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से शरीर और मन पवित्र होते हैं, और कलयुग में हरी नाम ही मुक्ति का सरल उपाय है. उन्होंने बताया कि हरि नाम संकीर्तन से विश्व शांति और घर में सुख, शांति तथा समृद्धि बनी रहती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार दास, उपाध्यक्ष आशुतोष बेरा, राम रंजन प्रधान और अन्य सभी ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.