फ़तेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटसिला विधानसभा के विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मौजूदगी में 400 लोगों ने मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. इस दौरान घाटशिला अमाईनगर फौजी बस्ती व बेनासोल् में कार्यक्रम आयोजित किया गया. घाटशिला हाईवे के किनारे स्थित झामुमो कार्यालय में प्रदेश के मंत्री रामदास सोरेन ने माला पहनाकर व पार्टी का पट्टा ओढ़ाकर नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई महीनो तक जेल में रखा.

सरकार तोड़ने के भी कई प्रयास हुए, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार ने अपना काम बखूबी किया, जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी से झारखंड मुक्ति मोर्चा में आने का नेताओं और कार्यकर्ताओं का ताता लगा हुआ है, हो सकता है चुनाव के एक दिन दो दिन पूर्व तक भाजपा को झंडा ढोने वाले कार्यकर्ता भी नहीं मिले.

इस मौके पर प्रधान सोरेन, बाघराय मार्डी, जगदीश भगत, कानू सामंत, सोमाय टुडू, काजल डॉन, प्रकाश टुडू के साथ झारखंड युवा मोर्चा के नगर मंत्री अभिषेक तिवारी, शुभम शर्मा, समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version