• अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 700 किलो महुआ जावा नष्ट किया गया

फतेह लाइव रिपोर्टर

         

सरायकेला जिले के आदित्यपुर अंचल में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 50 लीटर महुआ शराब जब्त की गई और 700 किलोग्राम महुआ जावा को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद विभाग के अधीक्षक के निर्देश पर अवर निरीक्षक उत्पाद आदित्यपुर अंचल ने भुआ जंगल और पार्वतीपूर नदी के किनारे स्थित शराब अड्डों पर छापेमारी की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फेडरेशन ने अपमानजनक तरीके से भेजे गए अप्रवासी भारतीयों के खिलाफ जताया आक्रोश

दो आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी

इस छापेमारी में दो आरोपियों को चिन्हित किया गया है और उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जाएगा. यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की निरंतर कार्रवाई का हिस्सा है, जो क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version