फतेह लाइव रिपोर्टर

अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीके से हथकड़ी लगाकर वापस भेजे जाने के खिलाफ ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने साकची बड़े गोलचक्कर के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में फेडरेशन के सदस्य हाथों में हथकड़ी पहनकर नारेबाजी कर रहे थे और केंद्र सरकार से इस पर प्रतिक्रिया की मांग कर रहे थे. फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और मानवता के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी सरकार द्वारा इस तरह का कदम उठाना देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क किनारे खड़ी बड़ी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग

सतनाम सिंह गंभीर ने भारत सरकार से मांग की कि अमेरिकी अधिकारियों से डिपोट किए गए भारतीयों को सम्मानजनक तरीके से वापस लाया जाए और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस विरोध प्रदर्शन में फेडरेशन के अन्य सदस्य जैसे सुखविंदर सिंह साब्बी, इंद्रजीत सिंह पनेसर, परविंदर सिंह, परमजीत सिंह काले, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह भामरा और गुरदीप सिंह काका भी शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version