- पहले से संचालित नेवेल यूनिट के साथ अब आर्मी यूनिट भी, प्राचार्य ने बताया गौरव का विषय
- प्राचार्य ने छात्रों को दी शुभकामनाएं, शिक्षकों का जताया आभार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल कथारा में लंबे समय से प्रतीक्षित एनसीसी के आर्मी यूनिट की शुरुआत हो गई है. इससे पूर्व विद्यालय में पहले से ही नेवेल यूनिट के 50 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. अब आर्मी यूनिट की शुरुआत से छात्रों को एक और नया मंच मिला है. झारखंड 22 एनसीसी बटालियन हजारीबाग से आए अधिकारियों—सूबेदार अनिल कुमार, नायक सूबेदार सुरेंद्र चंदेल और हवलदार संजीव कुमार ने विद्यालय में 14 वर्ष या उससे अधिक आयु के 50 विद्यार्थियों का चयन किया. चयन की प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता, अनुशासन, दौड़ प्रतियोगिता तथा संगीत और नृत्य में रुचि रखने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर का प्रथम जीर्णोद्धार वार्षिकोत्सव 7 जुलाई को
कैडेट चयन प्रक्रिया में अनुशासन और प्रतिभा को मिला स्थान
चयनित विद्यार्थियों को सप्ताह में नियमित एनसीसी कक्षाएं दी जाएंगी. इन कक्षाओं का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शिव प्रकाश सिंह करेंगे, जिन्हें यूनिट का सी.टी.ओ. (केयर टेकर ऑफिसर) नियुक्त किया गया है. समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थी अतिरिक्त सैन्य दक्षता प्राप्त करेंगे. एनसीसी कैडेट्स को A, B और C सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं, जो सरकारी सेवा, रक्षा बलों (NDA, CDS) और अन्य क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता दिलाने में सहायक होते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीपी समिति प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में दिनेश कुमार का पुनः चयन
हर सप्ताह एनसीसी कक्षाएं और विशेष कैंप से मिलेगी सैन्य प्रशिक्षण
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एन. खान ने इस उपलब्धि को संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल देशभक्ति, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है. उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि ये विद्यार्थी आगे चलकर विद्यालय और समाज का नाम रोशन करेंगे. कैडेट चयन की सफलता में रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह और राहुल कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही.