निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले ईश्वर कोटि के मनुष्य होते हैं :आनंद मार्ग
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं श्याम सखा मंडल धातकीडीह और राकेश कुमार अग्रवाल स्मृति के संयुक्त प्रयास से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में एक दिवसीय 101वां मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. इस दौरान आयोजकों ने लगभग 150 पौधों का रक्तदाताओं एवं ब्लड सेंटर केंपस में उपस्थित लोगों के बीच वितरण किया, जो प्राकृतिक कल्याण का प्रतीक रहा.
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं, वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है. करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता. परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं. इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है.
प्रत्येक रक्त दाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधा रक्त दाताओं के बीच ब्लड सेंटर के डॉक्टर एल बी सिंह, ने प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद डांगबाजिया,मनोज खेमका, चेतन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, खुशवंत उदयनी, राकेश कुमार, सुनील आनंद तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा.