फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर से एक एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, 24 जुलाई गुरुवार की सुबह को एक महिला ने मानगो पुराना ब्रिज से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाई थी, जिसके बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई थी. यह महिला कौन थी, कहाँ की रहने वाली थी. कूदने का कारण क्या रहा. सब जानना चाह रहे थे.
वहीं अब इस महिला का शव बिरसानागर लुपुंगडीह नदी से बरामद किया गया है. मृतिका महिला का नाम नाजिया परवीन है. उम्र लगभग 20 वर्ष. उसकी शादी कुछ सालों पहले हुई थी. शादी के बाद महिला का तलाक हो गया था. तब से महिला परिवार से अलग रहती थी. फिलहाल घटना के पीछे का कारण क्या है. इसके बारे कोई जानकारी नहीं है. वहीं परिजनों द्वारा अब-तक किसी भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई है. जिसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.