फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 3 बजे एक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी. कांदरबेरा चौक के पास अज्ञात वाहन द्वारा स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी गई. घटना में विशाल सिंह (43) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी पवन और सुमन घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, विशाल सिंह आदित्यपुर 2 रोड नंबर 12 का निवासी था और पेशे से स्कूल वैन चालक था. वह अपने साथी पवन व सुमन के साथ स्कूटी पर मंजीत होटल जा रहा था, ताकि वहां भोजन कर सके. इसी दौरान वे डोबो रोड से रोड पार कर रहे थे, तभी अचानक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी पवन चला रहा था. घायल पवन और सुमन को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.

चांडिल थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अज्ञात वाहन चालक की खोजबीन में जुटी हुई है. मृतक का एक दस साल का बच्चा है. फिलहाल, विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version