फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिद्वंद्वी गुट बुधवार को एसएसपी कौशल किशोर से मिला। इस गुट का नेतृत्व झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पूर्व सीनियर मीत प्रधान और वर्तमान में सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह कर रहे थे. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी दुर्गापूजा, दीपावली, छठ इत्यादि पर्वों पर सिख समाज की ओर से प्रशासन को हर तरह से मदद एवं सहयोग करने का विश्वास दिलाया गया.
एसएसपी से मिलने वालों में सीजीपीसी के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष टिनपलेट गुरुद्वारा सरदार तरसेम सिंह, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष साकची गुरुद्वारा सरदार हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर कोषाध्यक्ष, पूर्व महासचिव सरदार सुखविंदर सिंह, तख़्त हरिमंदिर साहिब द्वारा नामित पाँच सदस्यीय कमिटी सदस्य एवं चुनाव संयोजक दलजीत सिंह दल्ली, टिनपलेट गुरुद्वारा के सरदार गुरदीप सिंह “काके”, सरदार अवतार सिंह भाटिया, सरदार बलजीत सिंह, सरदार अमरीक सिंह, पूर्व प्रधान जसबीर सिंह पदरी, दलबीर सिंह पदरी, जितेंद्र सिंह शालू, हरजीत सिंह विर्दी, रवींद्र सिंह रवि तथा अन्य लोग शामिल थे.