फतेह लाइव, रिपोर्टर।
गोविंदपुर थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर धुमा कॉलोनी से सटे कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में एक शव शनिवार को बरामद किया गया है. कुत्तों ने शव के सिर और पैर को बुरी तरह से नोच खाया है. जब स्थानीय शौच के लिए गए तो शव देखा, जिसके बाद सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी.
स्थानीय लोगों को आशंका है कि शव बबलू पिंगुआ का है, जो दीपावली की रात से गुमशुदा था. बहरहाल, स्थानीय पुलिस सूचना पर घटनास्थल पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है. पिंगुआ के परिजन भी मौके पर पहुंचे है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. बताया कि पिंगुआ चिकन दुकान में काम करता था। दिवाली की रात वह घर से निकला था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।