फतेह लाइव, रिपोर्टर।
झरसुगड़ा रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरे यात्री की ड्यूटी पर तैनात एएसआई आरपीएफ एएसआई चंद्रशेखर आजाद ने जान बचाई। दरअसल, सुंदरगढ़ ओडिसा निवासी सुरेश जसूजा हटिया एलटीटी एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे थे। चलती ट्रेन में उन्होंने चढ़ने का प्रयास किया और गिर गए। तब वहां मौजूद एएसआई चंद्रशेखर आजाद ने उन्हे तुरंत ट्रेन से प्लेटफार्म की ओर खींचा और जान बचाई।
यह घटना देख वहां मौजूद यात्रियों के रोंगटे खड़े हो गये। यात्री को खींचने में आरपीएफ दारोगा आजाद भी प्लेटफॉर्म पर गिर गये, लेकिन उन्होंने हिम्मत करके यात्री को ट्रैक से प्लेटफार्म पर टान ही लिया। इसके बाद यात्री ने दरोगा का जहां धन्यवाद किया। उसके साथ ही प्रण लिया कि आगे से वह चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कभी नहीं करेंगे, चाहे उनकी ट्रेन ही क्यों ना छुट जाये। आज उन्हें दोबारा जन्म हुआ है।