फतेह लाइव रिपोर्टर
महिला दिवस के अवसर पर देश के हर हिस्से में महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया है. लौहनगरी जमशेदपुर में भी अलग-अलग संगठनों ने महिलाओं को सम्मानित कर उनका कार्य क्षेत्र में हौसला बढ़ाया. इस क्रम में जमशेदपुर प्रभात खबर में वरीय संपादक संजय मिश्रा ने महिला पत्रकार रीमा डे समेत संस्थान में कार्य करने वाली अन्य महिलाओं को सम्मानित किया.
इस मौके पर सुनीता महतो, मंजू देवी महतो, पुष्पा पात्रा, तुलसी सिंह, पद्यनी सिंह, शकुंतला मुखी, प्रशिक्षु ट्रेनी मनीषा सिंह को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संजय मिश्रा ने कहा कि हम बड़े मंच पर महिला सशक्तिकरण की बात करतें है लेकिन अपने घरों में ही महिलाओं को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. यह बड़ी समस्या है. अगर सही में महिलाओं की स्थिति सुधरना चाहते हैं तो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता होगा. मिलकर काम करना होगा.
मालूम हो कि सामाजिक न्याय व महिला सम्मान की बात कहने वाले संजय मिश्रा के संपादक बनकर आने के बाद से जमशेदपुर प्रभात खबर में प्रताड़ना का आरोप लगाकर छह से अधिक लोग एक साल में अखबार छोड़कर जा चुके हैं.