फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत मनिफिट की रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाइ हैं. महिला सुमन गुप्ता का आरोप है कि उसने रिंकी देवी से जमीन खरीदकर घर बनाकर रह रही है. जब से वह घर बना रही है तब से बस्ती के कुछ लोग घर बनाने का विरोध कर रहे हैं और अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना के दिन भी सोनार नामक व्यक्ति घर आया और विवाद करने लगा. इसी बीच साहिल नामक युवक कुछ स्थानीय युवक एवं महिलाओं के साथ चाकू लेकर आया और घर में घुस कर पति त्रिलोकी गुप्ता पर जानलेवा हमला करने लगा. बीच-बचाव करने पर उन लोगों ने घर से घसीटते हुए बेरहमी से पिटाई की. महिला का आरोप है कि थाना में भी उनकी बातो को नही सुना गया. इसलिए वह एसएसपी से जान माल की रक्षा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिस, जेएनएसी और टाटा स्टील ने साकची में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, सड़क किनारे खड़े वाहनों का कटा चालान