फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर में बिल्डिंग बायलॉज की अवहेलना और ट्रैफ़िक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ होने की शिकायत मिलने पर हाईकोर्ट के आदेश से तीन सदस्यीय टीम दूसरी बार जमशेदपुर पहुंची. टीम ने शहर के विभिन्न होटलों, मॉल और ऊंची ऊंची बिल्डिंग के नीचे पार्किंग की क्या व्यवस्था है, उसका निरीक्षण किया.
टीम के साथ एसडीओ पारुल सिंह, जेएनएसी के पदाधिकारी कृष्णा कुमार, ट्रैफ़िक डीएसपी संजय सिंह भी जाँच के दौरान मौजूद थे. टीम के सदस्य वरीय अधिवक्ता आर एन सहाय ने कहा कि व्यवस्था काफी ख़राब है. जैसी व्यवस्था है, उसकी रिपोर्ट जल्द ही टीम हाईकोर्ट को सुपुर्द करेगी.
बड़े – बड़े होटलों, मॉल और बिल्डिंग में पार्किंग नहीं रखकर और सड़क तक अतिक्रमण करने और जहां – तहां वाहन खड़े करने की एक पीआइआईएल दर्ज किया गया था. उसी संदर्भ में शिकायत के बाद हाई कोर्ट ने जांच टीम भेजी है.
एसडीओ पारुल सिंह ने कहा की जांच में कुछ बिल्डिंगों में पार्किंग स्थल का अतक्रमण देखा गया है, जिस पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी. वहीं JNAC के पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि कुछ बिल्डिंगों में पार्किंग स्थल का अतिक्रमण कर व्यवसायिक रूप दिया गया है, जिस पर नक्शा की जांच करते हुए उन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, जिसके बाद वहां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.