फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पिछले दिनों बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह इंडी गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने संवाददाता को एक इंटरव्यू देने के क्रम में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सांसद विद्युत वरण महतो के खिलाफ दलाल जैसे अमर्यादित शब्द का उपयोग किया था जो काफी निन्दनीय है. यह कहना है सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि का. उन्होंने कहा कि समीर मोहंती खुद एक विधायक होकर किसी दूसरे जनप्रतिनिधि के खिलाफ ऐसे कटु शब्दों का इस्तेमाल करना एक सम्मानित जनप्रतिनिधि की गरिमामयी पद को शर्मसार करता है. ऐसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से विधायक को बचना चाहिए. शायद उनको यह पता नहीं कि उनके इस स्वभाव के चलते बहरागोड़ा विधानसभा में उनकी लोकप्रियता कितनी घट गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खेल-खेल में बारूद के चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक झुलसा, एमजीएम में भर्ती
बहरागोड़ा की जनता ने रिकॉर्ड मतों से जिताया था
उनको ये भी पता होना चाहिए कि जिस बहरागोड़ा विधानसभा की जनता ने उनको समर्थन देकर रिकॉर्ड मतों से जिताया था उसी जनता ने सांसद विद्युत वरण महतो को भी भारी मतों से एक बार विधायक तथा लगातार दूसरी बार विधानसभा से लोकसभा पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. फिर भी आजतक उनके स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया है. श्री महतो सासंद होते हुए भी आज भी वह हर व्यक्ति के साथ एक आम आदमी की तरह ही पेश आते हैं और हर व्यक्ति का भरपूर सम्मान करते हैं. अगर विधायक को 2019 के विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड मतों से जीत का अहंकार है तो आने वाले इस लोकसभा चुनाव में यह भ्रम भी उनका दूर हो जाएगा.