फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हर वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज़ पर खेले जाने वाले बिग बैश जीबीपीएल (गुरुद्वारा बस्ती प्रीमियर लीग) टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां संस्करण का रविवार 26 मई को आगाज हो गया। पंजाब किंग्स और शील्ड एकादश ने जीत से शुरुआत कर ख़िताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिख युवकों को भारतीय सेना में भर्ती होने के गुर बतायेंगे कैप्टन सुखविंदर
स्थानीय गुरुद्वारा मैदान, साकची में आयोजित होने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले मैच में पंजाब किंग्स एंड नवयुवक को हारकर जबकि दूसरे दिन दूसरे मैच में शील्ड एकादश ने पंजाब किंग्स को हराकर अपने इरादे जता दिए हैं। उद्घाटन मैच में पंजाब किंग्स ने नवयुवक को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक ने निर्धारित दस ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये जिसमे कप्तान सोनू का 85 रनो सर्वाधिक योगदान रहा जबकि नवनीत (32 ) और करण (37) का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने आयी पंजाब किंग्स की टीम ने लक्ष्य को महज नौ ओवर में हासिल कर लिया जिसमे आश्विन ने शानदार 62 और तेजपाल ने ताबड़तोड़ 73 रन का योगदान देकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दूसरे मैच में शील्ड एकादश ने पंजाब किंग्स को 35 रनों से मात दी। कप्तान नीरज की आतिशी 85 रनो की पारी की मदद से शील्ड एकादश ने पंजाब किंग्स के समक्ष तीन विकेट के नुकसान पर 195 रनो का लक्ष्य रखा। लाली ने 60 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी पंजाब किंग्स की टीम केवल 160 रन ही बना सकी जिसमे तजिंदर ने सर्वाधिक 50 रन बनाये जबकि गोल्डू (31) और धीरज ने 33 रन बनाये।
इससे पूर्व आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने एक बैठक कर बिग बैश जीबीपीएल क्रिकेट लीग को सफलतापूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर क्रिकेट लीग के संस्थापक बलजीत सिंह संसोआ ने बताया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं और टीमें भी चुनी जा चुकीं हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा में बच्चों ने सीखी दस्तार सजाने की बारीकियां, युवाओं में बढ़ रहा क्रेज
इस बार बिग बैश जीबीपीएल बिलकुल नए अंदाज़ में खेला जायेगा। हर साल आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का मकसद है ग्रीष्मकालीन छुट्टीओं के दौरान बच्चों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करना व खेल भावना के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास करना है।