फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज ईद उल अजहा के मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई ईदगाह मैदान पहुंचकर इमाम साहब को और वहां उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल अजहा (बकरीद) की गले लगकर मुबारकबाद दी. विधायक ने मौके पर कहा की ईद-उल-अजहा का त्यौहार असीम आस्था का त्यौहार है. इसे भाईचारे के साथ मनाये. विधायक ने ईद उल अजहा के मौके पर देश और प्रदेश और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की तरक्की खुशहाली आपसी सौहार्द और भाईचारे की दुआएं मांगी.