फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जी टाउन गुरुद्वारा में शनिवार को मीरी पीरी के मालिक सिखों के छेवें गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहेब का प्रकाश पर्व मनाया गया था. यह आयोजन गुरुद्वारा कमेटी और संगत के सहयोग से हुआ था. यह बातें प्रधान प्रकाश सिंह ने कहीं. उन्होंने फतेह लाइव को बताया कि गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े कुछ लोग जो गुरु घर के देनदार हैं. वह संगत को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
गुरुद्वारा कमेटी के हरदयाल सिंह ने बताया कि जी टाउन गुरुद्वारा में पिछले चार सालों से स्त्री सत्संग सभा का चुनाव नहीं है. इसके साथ ही गुरुद्वारा के संविधान में कोई सहायक स्त्री सत्संग सभा को मान्यता नहीं है. कुछ लोग संगत को झूठ बोलकर ठगने का काम कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा के विवाद पर भी अपना स्पस्टीकरण दिया और कहा कि पिछले दिनों जो अमृतसर से कमेटी आई थी. वह एक पक्ष की पैरवी कर रही थी. इसलिए हम सबों ने उनकी बैठक का बहिष्कार कर दिया था. इसके साथ ही उक्त कमेटी ने यहां के मसले को देखते हुए आगामी एक साल तक इसी कमेटी को बने रहने की बात कही थी.
उसके बाद जो भी दोनों पक्ष को लेकर कमेटी बनाई जाने की बात हो रही है. सीजीपीसी की ओर से उन्हें किसी तरह का लिखित निर्देश नहीं दिया गया है. पदाधिकारियों ने एक स्वर में संगत से अपील की है कि वह गुरु घर से बने रहें. विरोधियों की झूठी बातों में न आएं.