फतेह लाइव रिपोर्टर.
टाटा स्टील के वायर डिविजन (पुराना नाम तार कंपनी और जेम्को) में भी सालाना बोनस तय हो गया। इसके तहत कंपनी के 540 कर्मचारियों के बीच 2.22 करोड़ रुपये का वितरण किया जायेगा। बोनस मे कर्मचारियों को अधिकतम 64 हजार और न्यूनतम 16500 रुपये मिलेंगे। कर्मचारियों के बैंक खाता में जल्द राशि चली जायेगी।
वायर डिविजन प्रबंधन और मान्यता प्राप्त द वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन की बैठक में कंपनी के सालाना लाभ समेत कई पहलुओं पर चर्चा हुई। यूनियन के प्रतिनिधियों ने सारे पहलुओं पर चर्चा के बाद बेहतर बोनस का अनुरोध किया।