फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित प्रणवानंद विद्या मंदिर हिंदी मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक राम किशोर मुर्मू को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है. उनके खिलाफ अनुशासन विहीन कार्रवाई की बात भी कही गई है. सूत्रों के अनुसार इस आशय का पत्र जिला शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को जारी कर दिया है.

बता दें कि बुधवार की शाम घाटशिला प्रखंड के बड़ाजोड़ी पंचायत के भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर हिंदी मीडियम उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक व जिला परिषद सदस्य वह भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री देवयानी मुर्मू के पति राम किशोर मुर्मू को विद्यालय परिसर में ही एक इंटर की छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में ग्रामीणों ने पकड़ा था. इस दौरान उनकी जमकर धुनाई की गई. घटना के लगभग 2 घंटे बाद घाटशिला थाना की टीम ने पहुंचकर रामकिशोर व आरोपी छात्रा को हिरासत में लिया.
इस खबर को फतेह लाइव न्यूज ने प्रमुखता से सबसे पहले प्रकाशित किया था. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से यह फरमान जारी हुआ है. बता दें कि प्रणवानंद विद्या मंदिर हिंदी मीडियम उच्च विद्यालय में कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई होती है. घटना के दिन आरोपी रामकिशोर मुर्मू अपना जन्मदिन मना रहे थे. ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो शूट करके उसे वायरल भी किया है.
घटना के अगले दिन गुरुवार को राम किशोर मुर्मू को पुलिस ने छोड़ दिया था. गुस्साए ग्रामीणों ने बड़ाजोड़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. मौके पर पहुंचे घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे को अपनी पूरी टीम के साथ वापस लौटना पड़ा. इस घटना के बाद लगातार रामकिशोर मुर्मू को पद मुक्त करने की मांग चल रही थी. जिला शिक्षा विभाग ने इसी पर कार्रवाई की है. उसे पद मुक्त कर दिया गया है. जल्द ही विद्यालय को नया प्रधानाध्यापक मिलेगा.
Read More : Jamshedpur : टिनप्लेट यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल को मातृ शोक, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार