गैर टिस्को एरिया में गैस चूल्हा ने खत्म की विरोधियों की उम्मीदें
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी के देवतुल्य मतदाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार. लोकतंत्र के इस महापर्व में आपने बढ़चढकर हिस्सा लिया और मेरे जैसे निर्दलीय उम्मीदवार को अपना भरपूर समर्थन दिया. इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि आपने जिस उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर गैस चूल्हा छाप पर बटन दबाया है उससे निश्चित है कि आपकी जीत तय है, जमशेदपुर पूर्वी में एक नए परिवर्तन का दोबारा इतिहास लिखा जाएगा. मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने के बाबजूद मतदाताओं ने बदलाव को लेकर वोट किया है और इससे चुनाव में गैस चूल्हा की जीत तय है क्योंकि यह घर घर समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है.
यह कहना है निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह का. बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव को सही मायनों में जनता ने लड़ा और उन्होंने अपने लिए वोट किया ताकि 25 सालों के पिछड़ापन को दूर किया जा सके. विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं ने पूरे चुनाव के दौरान जो समर्थन और विश्वास दिखाया है, उससे साफ है कि 23 नवंबर को होने वाली मतगणना अब केवल औपचारिकता बस है. जनता जनार्दन ने आज अपना फैसला सुना दिया है. इससे पहले उन्होंने केबल बस्ती स्थित सीपी समिति मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है बदलाव का ही संकेत है क्योंकि वह परिवारवाद और वंशवाद को नहीं चाहते हैं और न ही चुनाव के समय दिखने वाले नेता को ही चाहते हैं. इसलिए पूरा यकीन है कि मतदाताओं ने एक बार फिर से निर्दलीय उम्मीदवार को जिताने के लिए ही वोट किया है. बिरसानगर, लक्ष्मीनगर, ज़ेम्को आजाद बस्ती, बर्मामाइंस, एग्रीको, बाराडीह, केबल टाऊन, बागुनहातु, मिथिला कॉलोनी, गोलमुरी, साकची आदि इलाकों में जिस तरह मतदाता अपने मतदान को लेकर उत्साहित नजर आए और शुरुआती कुछ घंटों में ही भारी मतदान हुआ उससे साफ है कि बदलाव इस बार होकर रहेगा.