फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर डॉक्टर नहीं आने से मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इससे मरीज हो परेशान हो रहे हैं। वहीं लगतार डॉक्टरों की समय पर नहीं आने की सूचना पर हल्दीपोखर पूर्वी पंचयात की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मंगलवार को सुबह 9:00 बजे हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
जहां समय पर डॉक्टर और स्टाफ नहीं आने से कड़ी आपत्ति जताई। वहीं मुखिया ने कहा ऐसे में हॉस्पिटल खोल के रखने से कोई फायदा नहीं है। ज़ब समय पर डॉक्टर न रहें और दूर-दूर गांव से आने वाले मरीज का इलाज न हो सके और मरीजों को घंटो डाक्टरो की इंतजार करना पड़े। हम इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त से शिकायत करेंगे।